माधवनगर मेले में आज से रूकेंगी तीन ट्रेनें

 


जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल ने त्यौहारों एवं मेलों के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का नए ठहराव देना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में सतगुरु बाबा नारायण शाहजी की बरसी के अवसर पर आयोजित माधवनगर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आज से तीन ट्रेनों को रोका जाएगा। 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन को देखते हुए रेलवे ने कटनी रेलखंड के माधवनगर स्टेशन पर तीन जोड़ी यात्री ट्रेनों का चार दिनों के लिए अस्थायी ठहराव दिया है। इसमें ट्रेन 11273,74 इटारसी - प्रयागराज,छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 11271,72 इटारसी ,भोपाल - इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस और ट्रेन 11265,66 जबलपुर -अम्बिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रूकेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post