एमपी : स्कॉर्पियो दमोह में हाईवे पर पलटी, एक महिला की मौत, दो गंभीर घायल जबलपुर रेफर

दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र की सागर नाका चौकी अंतर्गत दमोह-सागर स्टेट हाईवे पर सरखड़ी गांव के समीप बुधवार 22 अक्टूबर की दोपहर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यह सभी लोग सागर से दमोह किसी परिजन की मौत होने पर गमी में शामिल होने के लिए आ रहे थे, लेकिन उसके पहले ही यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सागर नाका चौकी प्रभारी रोहित द्विवेदी ने बताया कि सागर जिले के सिंगपुर निवासी पांडे, दुबे और गौतम परिवार के लोग दमोह में किसी परिजन की मौत होने पर गमी में शामिल होने के लिए स्कॉर्पियो से आ रहे थे। बांसा के नजदीक सरखड़ी गांव के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इससे कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग घटनास्थल पर रुके और तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सीधा किया। कार में सवार चंद्रवती गौतम नाम की महिला की मौके पर मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 108 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं महिला के शव को अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है। कार में सवार अन्य दो लोग सुरक्षित थे इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। सागर से अन्य लोग दमोह पहुंचे और महिला का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है। मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post