यूपी : लखीमपुर खीरी में स्लीपर बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान, लोग 20 झुलसे

लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के मैगलगंज में बुधवार 22 अक्टूबर की तड़के हादसा हो गया। कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्लीपर बस में भीषण आग लग गई, जिससे चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ यात्री खिड़कियों से कूद गए। घटना में करीब 20 यात्री मामूली रूप से झुलस गए। बस में करीब 100 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों की तत्परता से यात्रियों की जान बचाई जा सकी। कई यात्री खिड़कियों से कूद गए। 

जानकारी के अनुसार स्लीपर बस दिल्ली से सीतापुर जा रही थी। बस मैगलगंज चौराहे पर यात्रियों को उतारने और जलपान के लिए रुकी थी। इसी दौरान बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखा। कुछ ही पलों में लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। यात्रियों ने खिड़कियों और दरवाजों से बाहर निकलकर जान बचाई, जबकि उनका सारा सामान जलकर राख हो गया।

20 यात्री मामूली रूप से झुलसे 

घटना में करीब 20 यात्री मामूली झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। बस में आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post