पुलिस के अनुसार टिकुरिया मोहल्ला में रहने वाला गोकुल पासी नामक युवक अपने घर के सामने तेज आवाज वाले पटाखे फोड़ रहा था। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के विजय पासी और उनके परिवार के सदस्यों से उसकी कहासुनी हो गई। यह मामूली कहासुनी देखते ही देखते बड़े विवाद में बदल गई और दोनों पक्षों ने एक.दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। टकराव में दोनों पक्षों के 6 लोगों के शरीर पर चोटें आई है। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हमले में एक पक्ष से गोकुल पासीए राजकुमार पासी और अरविंद पासी को चोटें आई हैं। वहीं दूसरे पक्ष से विजय पासी, अंकित पासी व अजय पासी घायल हुए हैं। घायलों में गोकुल पासी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।