पुलिस के अनुसार नारायणगंज जिला मंडला निवासी राहुल श्रीवास आज दोपहर मोटर साइकल से जबलपुर की ओर रवाना हुआ। जब वह टिकरिया थाना से आगे पुल पर पहुंचा, तभी गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिर गया। राहुल को नदी में गिरते देख राह चलते लोगों ने शोर मचाया, जिसपर आसपास के लोग आ गए। सभी ने मिलकर राहुल को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस क ो पूछताछ में पता चला कि राहुल श्रीवास शराब के नशे में था, जिसके कारण वह अनियंत्रित होकर नदी में गिरा है।
Tags
jabalpur