पड़ोसी के घर के सामने फेंका कचरा, मना किया तो किया चाकू से हमला


जबलपुर।
शराब पीकर झड़प, झगड़े और विवाद रोज हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन में सामने आया है, जहां बुधवार की रात छुई खदान में रवि विश्वकर्मा पर लाला विश्वकर्मा, मदन चौधरी और राहुल चौधरी ने चाकू से हमला करते हुए घर में तोड़फोड़ की। झगड़े में बीच-बचाव करने आई मां और भाभी के साथ भी झूमा-झटकी की।

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि छुई खदान निवासी सोनू विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ड्रायवरी का काम करता है। बुधवार रात लगभग 8-15 बजे उसके घर के सामने चौराहे पर लाला विश्वकर्मा और विकास विश्वकर्मा शराब पी रहे थे। वे कचरा तथा डिस्पोजल घर के सामने फैंक रहे थे। रवि विश्वकर्मा ने लाला और विकास को घर के सामने शराब पीने तथा कचरा फैंकने से मना किया। इसी बात पर दोनांे उसके भाई के साथ गाली-गलौज करने लगे। उसके भाई ने गालियां देने से मना किया तो लाला ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमालकर उसके भाई रवि के पीठ एवं दाहिने कांख के नीचे तथा जांघ में चोटें पहुंचा दी। मौके पर उसके साथी भदन और राहुल चौधरी ने घर के दरवाजे और छानी में तोड़फोड़ की। बीच बचाव करने में उसके वायें हाथ की हथेली में चाकू से चोट आ गई। उसकी भाभी सुनीता, मां पार्वती एवं मोहल्ले की भारत चौधरी आकर बीच बचाव किये तो इन लोगोें ने उसकी मां को धक्का दे दिया था।

दारूपार्टी के लिए मांग 2 हजार

टेढ़ीनीम में बुधवार रात दारूपार्टी करने के लिए फजल खान से समीर ने दो हजार रूपए मांगे। रूपए देने से मना करने पर समीर ने चाकू से हमला कर दिया और भाग गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post