जबलपुर। बरेला रोड पर बुधवार की रात मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर एक लोडिंग पिकअप झाड़ियों में धुस गया। मौके पर बाइक चालक तीन लोगों को चोटें आई। उधर, पिकअप चालक ने वाहन बैक किया और भाग गया।
बरेला पुलिस ने बताया कि मानेगांव निवासी दुलीचंद विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मिस्त्री का काम करता है। बुधवार को वह एवं उसके साथ काम करने वाले मजदूर रगवार कुशवाहा, राजाराम कुशवाहा, भागीरथ अहिरवार चारों ग्राम सिहोरा लहंगी से अपना काम फाईनल करने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे। स्कूटी पंचर होने के कारण वह अकेला स्कूटी से था। मजदूर राजाराम कुशवाहा की मोटर सायकल पर रगवार कुशवाहा एवं भागीरथ कुशवाहा पीछे बैठे थे। उसी दौरान लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 9392 के चालक ने मोटर सायकल में टक्कर मार दी। लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे झाड़ियों में घुस गया। दुर्घटना में तीनों को चोटें आई। उधर, चालक पिकअप बाहन को बैक करके वाहन से भाग गया।
डुमना नेचर पार्क से पति मोहम्मद वकील के साथ लौट रही उर्मिला मंसूरी को मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड सी 8406 के चालक ने टक्कर मार दी और भाग गया। पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया।
इसी तरह पाटन बायपास के पहले मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 जेड यू 5194 की टक्कर से भरत पटेल एवं चुन्नीलाल पटेल घायल हो गए हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।