' मैंने अपनी मां को गुस्से में मार दिया ', बेटे ने कबूल किया... हाथापाई में गई मां की जान !


जबलपुर।
सिहोरा के रोंसरी गांव में रविवार की रात एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें शराब के नशे में धुत्त रहने वाले बेटे ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया है कि उसने गुस्से में अपनी मां को मार डाला है। पुलिस के मुताबिक बेटे के हाथापाई में उसकी मां की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग जांच में यह खुलासा कर दिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

सिहोरा पुलिस ने बताया कि रोंसरी गांव के रहने वाले प्यारेलाल चौधरी ने सूचना दी थी कि रविवार रात लगभग 9-45 बजे अपने घर में था। उसके बड़े पापा का लड़का रामकुमार चोधरी ने उसके घर आकर बताया कि भैया, मां बोल नही रही है। उसने जाकर देखा बड़ी मां खटिया में चित अवस्था में पड़ी थी। हिला डुलाकर देखा बोल नही रही थी।ं मां के माथे में हल्की चोट थी। माथे एवं नाक से खून निकल रहा था। बेहोश जैसे थी। उसने सरपंच एवं कोटवार केा जानकारी दी। कोटवार एवं गांव के अन्य लोग ने आकर देखा तो कुसुम बाई चौधरी कुछ बोल नहीं रहीं थी। महिला को इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने मर्ग जांच में कथन में पाया कि रामकुमार चौधरी शराब पीने का आदि था। शराब पीने के बाद आये दिन घर में गाली गलौज कर मारपीट करता था, जिसकी वजह से उसकी पत्नी सीमा चौधरी 4-5 वर्ष पूर्व मायके चली गयी थी। रामकुमार ने एक कोल समाज की लड़की को पत्नी बनाकर रखा था, जिससे भी शराब पीकर गाली-गलौज कर मारपीट करता था, जिससे वो भी रामकुमार केा छोड़कर चली गयी थी। तब से राजकुमार अपनी मां कुसुम बाई के घर में रह रहा था। 

पुलिस ने बताया कि उसके बाद भी उसकी हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ। वह रोजना शराब पीक मां के साथ गाली-गलौज, मारपीट करता था। कुसुम बाई ने इसकी जानकारी गांववालों सहित रिश्तेदारों को भी दी थी। पुलिस का कहना है कि रविवार को रात लगभग 9 बजे रामकुमार चौधरी अपने घर में गाली-गलौज कर रहा था। मां कुसुम ने उसे गालियां देने से मना किया। रामकुमार ने गुस्से में आकर मां के बाल पकड़कर उससे मारपीट की थी। पुलिस के सामने यह आया कि रामकुमार चौधरी बोल रहा था कि उससे गलती हो गयी। मैंने अपनी मां को गुस्से में मार दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post