ट्रेनों में बढ़ी भीड़ पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली तीन ट्रेनों में लगाया गया अतिरिक्त कोच

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली जबलपुर-रायपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस, रानी कमलापति-मदनमहल जनशताब्दी एवं रानी कमलापति-आधारताल इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों में छह दिनों के लिए अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय दीपावली के त्योहार में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए निश्चित रूप से राहत प्रदान करेगा।

   इन गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

1- गाड़ी संख्या 11702 जबलपुर-रायपुर इण्टरसिटी ट्रेन में प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर स्टेशन से दिनांक 17.10.2025 से 22.10.2025 तक 01 वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा। 

2- गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-मदनमहल जनशताब्दी ट्रेन में प्रारंभिक स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन से दिनांक 17.10.2025 से 22.10.2025 तक 01 द्वितीय चेयरकार श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा। 

3- गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-आधारताल इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में प्रारंभिक स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन से दिनांक 17.10.2025 से 22.10.2025 तक 01 द्वितीय चेयरकार श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post