पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्राम निवारी में रहने वाले अनिल मर्सकोले की पत्नी रुकमणि से अतुल उर्फ पंकज मड़ावी प्यार करता रहा। अनिल जब भी काम के सिलसिले में नागपुर जाता तो अतुल घर पहुंचकर रुकमणि से बात करता रहा। अतुल ने जब रुकमणि से प्यार का इजहार किया तो रुकमणि ने इंकार करते हुए कह दिया कि वह अपने पति के अलावा किसी और से प्यार नहीं करती है। रुकमणि के इंकार के बाद भी अतुल उसे अपनाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहा। यहां तक कि अतुल ने अपने दोस्त अंकित गढ़पाल को बताई। इसके बाद अंकित के साथ मिलकर अनिल मर्सकोले की हत्या की साजिश रची। साजिश के चलते वे अनिल को शराब पिलाने के बहाने बाइक पर अपने साथ ग्राम कन्हरगांव जाने वाली माइनर नहर वाली रोड पर एक सुनसान जगह पर ले गए। यहां पर दोनों ने अनिल को शराब पिलाई और फिर चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या में प्रयुक्त चाकू को उन्होंने खेत में छिपा दिया था। 24 अक्टूबर को लाश मिलने की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए। जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी। जांच के दौरान पता चला कि मृतक अनिल मर्सकोले की पत्नी रुकमणी से गांव का ही अतुल उर्फ पंकज मड़ावी एकतरफा प्यार करता था। पुलिस ने संदेह के आधार पर अतुल उर्फ पंकज मड़ावी उम्र 22 वर्ष को हिरासत में लेकर पश्ूछताछ की तो उसने अपने दोस्त अंकित के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार लिया।