जबलपुर में सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन ने मांगी रिपोर्ट
जबलपुर। बच्चों की जिंदगी पर कहर बन टूटे जानलेवा सिरप की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। छिंदवाड़ा में हुई मौतों के बाद अब एक और सिरप को बाजार से वापिस बुलाने का आदेश जारी किया गया है साथ दो कैमिकलों के इस्तेमाल पर सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गये हैं। सोचने वाली बात ये है कि जब इतना भयावह हादसा हो गया तब पूरा सिस्टम अचानक नींद से जाग उठा है। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डिफ्रॉस्ट सिरप को प्रतिबंधित किया है और क्लोरफेनिरामाइन मलेट और फिनाइलफ्रिन नाम के कैमिकलों को लेकर निर्देश जारी किए हैं। सीएमएचओ संजय मिश्रा ने बताया कि उन्होंने दवा विक्रेताओं के संगठन को निर्देश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा में हाहाकार मचा है। यहां खांसी के इलाज में दी गई कफ सिरप कोल्ड्रिफ से अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। जहरीली कफ सिरप से किडनी फेल हो जाने के कारण इन बच्चों की मौत हुई। छिंदवाड़ा में बच्चों की मृत्यु और जांच रिपोर्ट आने के मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ कप सिरप की बिक्री प्रतिबंधित कर दी है। प्रदेशभर में छापामारी कर इस सिरप को जब्त किया जा रहा है। बच्चों की मौत को अत्यंत दु:खद बताते हुए राज्य सरकार ने परिजनों को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। छिंदवाड़ा की घटना सामने आने के बाद कोल्ड्रिफ सिरप के सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे। शनिवार सुबह जांच रिपोर्ट आ गई जिसमें सेेंपल अमान्य पाए गए। इसके बाद राज्य सरकार ने कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री को पूरे प्रदेश में बैन कर दिया। सरकार ने कहा कि राज्य स्तर पर भी इस मामले में संयुक्त जांच टीम बनाई गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कोल्ड्रिफ और नेक्स्ट्रो-डीएस कफ सिरप पर प्रतिबंध के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो उठा है।
-आर्क फार्मास्युटिकल्स कंपनी को कारण बताओ नोटिस
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डिफ्रॉस्ट सिरप को भी बाजार से वापस बुलाने के निर्देश दिए हैं। डिफ्रॉस्ट सिरप बैच नं. 11198 को बाजार से बुलाया गया है। इस संबंध में आर्क फार्मास्युटिकल्स कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, मेडिकल कॉलेजों के डीन, औषधि निर्माताओं और निरीक्षकों को इनके इस्तेमाल में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।
-वर्जन
मॉनीटरिंग करेंगे, कार्रवाई होगी
प्रतिबंधित सिरप को बाजार से वापिस बुलाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। मामला बेहद संवेदनशील है इसलिए हम सतत निगरानी रखे हुए हैं। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर
