जबलपुर आने वाली काशी, ताप्ति गंगा एक्सप्रेस 12 घंटा लेट, गोरखपुर के पास रेल ट्रेक पर पेड़ गिरने का असर

 
जबलपुर.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के समीप मेन लाइन पर कई स्थानों पर भारी बारिश, तेज हवाओं के चलते कर्ई स्थानों पर मलबा व पेड़़ के ट्रेक से गिरने के कारण हुए यातायात बाधित का प्रभाव जबलपुर आने वाली कई ट्रेनों पर पड़ा है. काशी एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस व पुणे एक्सप्रेस 12 घंटा से 6 घंटा लेट पहुंची, जिससे यात्री परेशान होते रहे.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार व शनिवार 3-4 अक्टूबर की दरमियानी रात तेज बारिश के बीच के आंधी में गोरखपुर रेल खंड पर चौरीचौरा से मैरवां, देवरिया के बीच छह स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया। इससे ट्रेनों का संचलन प्रभावित हो गया। 11 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा। शनिवार सुबह कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर कैंट स्टेशन से कप्तानगंज-पनियहवा के रास्ते चलाया गया था.

जबलपुर आने वाली ये गाडिय़ां हुई घंटो लेट

गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस जिसे 4 अक्टूबर की रात 22.05 बजे आना था वह गाड़ी आज रविवार 5 अक्टूबर की सुबह लगभग 10 बजे 12 घंटा विलंब से जबलपुर पहुंची. इसी तरह गाड़ी संख्या 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 12 घंटा लेट चल रही थी, समाचार लिखे जाने तक यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन नहीं पहुंची थी, इसके लगभग 1 बजे आने की संभावना जताई जा रही है. इसी तरह गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 5 घंटा लेट चली. गाडिय़ों की लेटलतीफी से यात्री पूरी रात परेशान होते रहे. हालांकि रेल प्रशासन ने मैसेज भेजकर यात्रियों को सूचित किया था.


Post a Comment

Previous Post Next Post