संपदा 2.0 से कामकाज को मिली रफ्तार अमले ने अवकाश में भी किया काम
जबलपुर। नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान रजिस्ट्री ऑफिस ने जिले के अपने तीनों ऑफिसों के जरिए खूब धन कमाया। इस अवधि में विभाग में अवकाश के दिनों में भी काम हुआ और पूरा अमला मुस्तैदी से काम करता रहा। जिला पंजीयक डॉ.पवन अहिरवाल ने बताया कि संपदा 2.0 के आने से तकनीकी तौर पर रजिस्ट्री ज्यादा आसान हुई और फर्जीवाड़े की गुंजाइश भी ना के बराबर है। सितंबर के अंतिम सप्ताह में पंजीयन विभाग ने 21.36 करोड़ रुपये की आय अर्जित की।
-डेट-बाय-डेट कमाई का रिकॉर्ड
माह सितंबर के अंतिम सप्ताह में पंजीयन कार्यालय की आय में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। 22 से 30 सितम्बर 2025 तक कुल 1 हजार 6 सौ रजिस्ट्रियां की गयीं।
-22 सितम्बर को 2 सौ 27 दस्तावेज़ पंजीकृत हुए, आय हुई 1.85 करोड़ ।
-23 सितम्बर को 2 सौ 35 दस्तावेज़ों के पंजीयन से 2.96 करोड़ की आय हुई।
-24 सितम्बर को 2सौ 17 दस्तावेज़, 2.54 करोड़ आय हुई।
-25 सितम्बर को 2 सौ 6 दस्तावेज़, 3.80 करोड़ की आय हुई।
-26 सितम्बर को 2सौ 88 दस्तावेज़, 3.43 करोड़ आय हुई।
-27 और 28 सितम्बर (शनिवार-रविवार) अवकाश रहा।
-29 सितम्बर को सर्वाधिक 2 सौ 63 दस्तावेज़ पंजीकृत हुए, जिससे -7.82 करोड़ की आय प्राप्त हुई।
-30 सितम्बर को 185 दस्तावेज़ों से 2.89 करोड़ की आय दर्ज की गई।
