एमपी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष : 'लखन' के 'यश' को चमकने की उम्मीद


 नवंबर में ऐलान मुम्किन, जून-जुलाई में हुई थी वोटिंग,दिल्ली में होगा इंटरव्यू

जबलपुर। खबर है कि मप्र के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। अध्यक्ष के लिए जिन 18 दावेदारों ने किस्मत आजमायी है,उनमें जबलपुर से
विधायक एवं कांगे्रस के कद्दावर नेता लखन घनघोरिया के सुपुत्र यश घनघोरिया का नाम भी शामिल है। सूत्रों का दावा है कि नवंबर में नए अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा। अब देखना ये है कि यश घनघोरिया की किस्मत किस करवट बैठती है। हालाकि, उनके समर्थक जश्न की तैयारियां कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि  जून-जुलाई 2025 में चले सदस्यता एवं वोटिंग अभियान के बाद जमा ऑनलाइन फॉर्मों की जांच का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 

-सुधार के लिए मिलेगी मोहलत

जानकारी के अनुसार, अब तक 4.5 लाख फॉर्म बिना किसी गलती के स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 5 लाख फॉर्मों में मामूली त्रुटियां पाई गई हैं। इन त्रुटिपूर्ण फॉर्मों को सुधारने के लिए युवाओं को 10 दिन का समय दिया जाएगा। संबंधित आवेदकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर त्रुटियों की जानकारी भेजी जाएगी, ताकि वे ऑनलाइन संशोधन कर सकें। वहीं, करीब 5.5 लाख फॉर्म स्क्रूटनी के दौरान पूरी तरह से रिजेक्ट किए गए हैं। इनमें से 50 हजार ऐसे फॉर्म थे, जिनमें सदस्यता शुल्क जमा नहीं किया गया था, जिससे उन्हें पहले ही अमान्य कर दिया गया था।

-एप के जरिए हुई थी वोटिंग

इंडियन यूथ कांग्रेस  के मोबाइल एप के माध्यम से 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने सदस्यता ली थी। एक सदस्य को 6 पदों के लिए वोट डालने का अधिकार था, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, ब्लॉक व विधानसभा अध्यक्ष शामिल थे। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 18 और महासचिव पद के लिए 182 उम्मीदवार मैदान में हैं। स्क्रूटनी के बाद शीर्ष तीन प्रत्याशियों को दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा नवंबर में संभावित है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post