डीईओ ने जारी किया शो कॉज,हो सकती है कार्रवाई
जबलपुर। बच्चों की छात्रवृत्ति में लापरवाही के प्रकरण पहले भी नजर में आते रहे हैं,लेकिन एक ताजा मामले में एक ऐसे प्राचार्य सामने आए हैं,जिन्होंने अपने स्कूल के 94 फीसदी बच्चों का रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया। कुछ प्राचार्य 88 फीसदी बच्चों के साथ यही गलती कर रहे हैं। स्कॉलरशिप योजना का कार्य ठीक से नहीं करने पर एक बार में ही 20 प्रिंसिपल को शोकॉज नोटिस जारी किए गए हैं।कुछ दिनों और कार्य पूरा नहीं हुआ तो बच्चे स्कॉलरशिप से वंचित हो सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने कम प्रगति वाले स्कूल प्राचार्यों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी है
-ये हैं स्कॉलरशिप योजना के दागी प्राचार्य
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी द्वारा किशन रायखेड़े बरगी नगर, केपी दीवान कुम्ही सतधारा, ब्रजराज सिंह परस्ते बेलखाड़ू पनागर, जगत सिंह मार्को कुशनेर पनागर, दुर्गा सिंह गनेशगंज रांझी, संजय टैगोर कुंडम इमलई, प्राचार्य धनपुरी, डीआर यादव कन्या कुंडम, एसएस सोयाम हरदुली कला कुंडम, अजीम अहमद खान गड़ाघाट पाटन तृप्ति सेंगर पनागर, डीके जैन चेरीताल, व्हीएस मरावी नरई नाला, बीएल बागरी मझगवां सिहोरा, प्रभा मिश्रा एमएलबी, आभा बानखेड़े सालीवाड़ा गौर, जनक लालखांडे-निधि दुबे खितौला, वंदन वैध पाटन, पवन कुमार माझी पनागर और राजीव नंदा नुनसर पाटन को शोकॉज नोटिस जारी कर पूछा गया है कि शासन की योजना के तहत छात्रवृत्ति के कार्य में पर्याप्त प्रगति क्यों नहीं लाई जा सकी है। छात्रवृत्ति स्वीकृति पोर्टल पर 75 प्रतिशत से कम प्रगति दिखाई जा रही है। जिससे स्पष्ट है कि प्राचार्य के दायित्वों का निर्वहन न करते हुये शासन कि महत्वपूर्ण योजना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। संतोषजनक जवाब ने देने पर पर प्राचार्यों पर नियम 1965 के नियम 3 के उप नियमों के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा।
