जबलपुर में स्ट्रीट डॉग्स के 2 पिल्लो ने भौंका तो लाठियों से पीटकर हत्या, डॉग्स लवर्स ने थाने के साथ-साथ मेनका गांधी से शिकायत


जबलपुर.
एमपी के जबलपुर के जागृति नगर में एक व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग्स के दो पिल्लों को लाठियों से मारकर हत्या कर दी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद डॉग्स लवर्स ने गोहलपुर थाना पहुंचकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉग्स लवर्स का कहना है कि कानून के तहत किसी जानवर की हत्या पर पांच साल तक की सजा का प्रावधान है।

घटना 4 अक्टूबर रात डेढ़ बजे की है। जागृति नगर में भौंक रहे पिल्लों से परेशान होकर गुठठल चक्रवर्ती ने गेट खोलते ही लाठियों से हमला किया। उसने पहले एक पिल्ले को मार डाला और फिर पास सड़क पर बैठे दूसरे पिल्ले पर ताबड़तोड़ हमला किया, तब तक जब तक वह भी मर नहीं गया। यह पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

डॉग्स लवर्स ने थाने में शिकायत की

रविवार को बड़ी संख्या में डॉग्स लवर्स गोहलपुर थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि अगर किसी जानवर की जान बचाई नहीं जा सकती तो उसकी जान लेने का कोई अधिकार नहीं है। डॉग्स लवर्स ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपते हुए चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च अधिकारियों तक शिकायत करेंगे।

मेनका गांधी को लिखा पत्र

इसके साथ ही जबलपुर के कुछ डॉग्स लवर्स ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को भी पत्र और घटना का वीडियो भेजा है, ताकि मामले को गंभीरता से देखा जाए। इससे पहले भी शहर में स्ट्रीट डॉग्स के साथ हिंसक घटनाएं होती रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post