छतरपुर. एमपी छतरपुर जिले में सड़क हादसों में 19 गायों की मौत हो गई। बड़ामलहरा और सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुए इन हादसों के बाद गायों के शव खुले में फेंक दिए गए और उनका पोस्टमॉर्टम भी नहीं कराया गया।
इन घटनाओं से लोगों में आक्रोश है। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंग दल ने दोपहर करीब एक बजे बड़ामलहरा बस स्टेंड के पास चक्काजाम कर दिया। इसके बाद एसडीएम पीयूष जैन की समझाइश पर माने।
अज्ञात वाहन ने 15 गायों को कुचला
गंज तिराहा, बिजली कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय के सामने एक अज्ञात वाहन ने करीब 15 गायों को कुचल दिया। इस हादसे में सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद भी पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। लोगों का आरोप है कि नगर परिषद के कर्मचारियों ने मृत गायों के शवों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर शहर के बाहर खुले में फेंक दिया। न तो उनका पोस्टमॉर्टम किया गया और न ही दफनाने की व्यवस्था की गई। इस दौरान कुत्ते और कौवे मृत गायों के शवों पर मंडराते हुए वीडियो में देखे गए।
कोतवाली क्षेत्र में 4 गायों की मौत
वहीं शनिवार को छतरपुर सिटी कोतवाली के सरानी ब्रिज पर तेज रफ्तार ट्रक ने 5 गायों को कुचल दिया। इनमें से चार गायों की भी मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल गाय को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों हादसों से आक्रोशित होकर बजरंग दल ने रविवार की दोपहर करीब एक बजे बड़ामलहरा बस स्टेंड के पास चक्काजाम कर दिया। वह आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान मौके पर एसडीएम समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
लापरवाही और आरोप-प्रत्यारोप
बड़ामलहरा थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि आरोपी वाहन की तलाश जारी है। ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी बृजेश कोरको ने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं मिली।
