ट्रे्नों की ' पंक्च्यूलिटी ' पर जागा रेलवे !, ललितपुर तक डबल ट्रैक का डीपीआर तैयार


जबलपुर।
ललितपुर रेलखंड पर ट्रे्नों की लेटलतीफी को देखते हुए रेलवे जाग गया है। भारत अमृत योजना के तहत रेलवे ने इस रेलखंड पर ट्रे्नों की पंक्च्यूलिटी को दुरूस्त करने के लिए ललितपुर रेलखंड को डबल रेलवे ट्रैक करने का डीपीआर तैयार कर लिया है। रेलवे का दावा है कि इस दोहरीकरण के बाद लेट होने वाली ट्रे्नें समय पर चलेंगी। इससे पमरे सहित अन्य जोनों की ट्रे्नों की समयबद्घता प्रभावित नहीं होगी।

टीकमगढ़ के खजुराहो से यूपी के ललितपुर तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण करने की योजना पर काम शुरू हो गया है। रेलवे ने 167 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर डबल लाइन करने के लिए सर्वे का काम पूरा करके रेलवे ने इसका डीपीआर तैयार कर लिया है और उसे स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। 

झांसी मंडल के पीआरओ मनोज सिंह के मुताबिक 167 किमी लंबे रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण का सर्वे किया गया था। इसके बाद डीपीआर तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे स्वीकृति मिल जाएगी। ट्रैक का दोहरीकरण होने के बाद यात्रियों को खासी सुविधा होगी। अब तक सिंगल ट्रैक होने के कारण ट्रेनों को क्रॉसिंग के लिए किसी एक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा है। ऐसे में ट्रेनों के साथ ही यात्रियों का भी समय खराब होता है। इसका सीधा असर ट्रेनों की टाइमिंग पर पड़ता है। यहीं वजह है कि एक बार ट्रेन लेट होनी शुरू होती है तो फिर अपने गंतव्य तक भी लेट ही पहुंचती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post