ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचला, बहन की मौत, दीपावली त्यौहार पर अपने घर जा रहे थे

कटनी। एमपी के कटनी स्थित जुहला बायपास ओवर ब्रिज पर आज सुबह मोटर साइकल सवार भाई-बहन को ट्रक ने टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में बहन के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भाई के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर युवक की हालत गंभीर बनी हुईह ै। 

                                   पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम परसवारा बहरी जिला कटनी निवासी माया देवी पटेल उम्र 22 वर्ष कटनी में नर्सिंग का कोर्स कर रही है। दीपावली का त्यौहार होने के कारण भाई रानू के साथ मोटर साइकल पर बैठकर घर जाने के लिए निकली। रानू जब अपनी बहन माया को मोटर साइकल में बिठाकर जुहला बायपास ओवर ब्रिज से गुजर रहा था। इस दौरान सामने आए ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही मोटर साइकल सहित रानू व माया सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए ट्रक निकल गया। हादसे में माया के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रानू के शरीर पर गंभीर चोटें आई। राह चलते लोगों में देखा तो चीख पुकार मच गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर भाई रानू की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने भरती कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post