देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअल पलटा, 6 की मौत, 10 गंभीर

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां चांदसैली घाट में शनिवार 18 अक्टूबर को श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गई. इस भीषण सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये सभी श्रद्धालु अस्तंबा देवी यात्रा से लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि घाट पर चढ़ाई के दौरान पिकअप चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी कई मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसा इतना भयावह था कि पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार कई श्रद्धालु वाहन से बाहर जा गिरे.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. बचाव कार्य जारी है, और घायलों को तलोदा उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायलों को आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है.

खतरनाक घाट है चांदसैली

चांदसैली घाट को सातपुड़ा पर्वत श्रृंखला का सबसे खतरनाक घाट माना जाता है. यहां तीव्र मोड़ और खड़ी चढ़ाई-उतराई होने के कारण वाहन चालकों को बेहद सावधानी से गुजरना पड़ता है. ऐसे में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप घाट में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अस्तंबा देवी यात्रा आदिवासी समुदाय की एक अत्यंत पवित्र और प्रमुख यात्रा मानी जाती है. इस यात्रा में महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश से हजारों श्रद्धालु हर साल शामिल होते हैं. इस बार यात्रा से लौटते समय हुए इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है. पुलिस के अनुसार, वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिसकी वजह से हादसा और भी गंभीर हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और हादसे में मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका बनी हुई है


Post a Comment

Previous Post Next Post