बेज्जति नहीं झेल सका ' इंद्र ' और उसने पी लिया जहरीला इंजेक्शन, मौत


जबलपुर।
रूपयों के लेन-देन की वजह से गढ़ाफाटक का रहने वाला एक युवक बेज्जति नहीं सहन कर पाया और उसने परेशान होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच में दो दोषियों पर मामला दर्ज करके एक को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया गया है।

लार्डगंज पुलिस ने बताया कि मेडीकल कालेज से सूचना मिली कि 6 अक्टूबर को गढाफाटक निवासी इंद्र कुमार अहिरवार को जहरीली वस्तु का सेवन करने पर भाई उमाशंकर अहिरवार अस्पताल लाया था। डॉक्टर ने चैक कर उसे मृत घोषित कर दिया था। 

पुलिस ने मर्ग जांच में पाया कि लेन-देन पर 5 अक्टूबर की रात मोहल्ले के हर्ष चौधरी ने मारपीट की थी। इसके साथ रानीताल निवासी गगन सोनकर ने भी घर की पुताई के लेन-देन पर से मारपीट की थी। मारपीट से दुखी और परेशान होकर बेइज्जती के कारण जहर का इंजेक्शन पी लेना सामने आया। मोहल्ले के मोनू अहिरवार एवं अनीष अहिरवार से भी इंद्रकुमार के जहर खाने के संबंध में चर्चा करने पर बताया कि लगभग 2 माह पहले हर्ष चौधरी के द्वारा इंद्रकुमार के साथ मारपीट की गई थी। 

पुलिस जांच में स्पष्ट रूप से परिस्थिति जन्य साक्ष्य के अनुसार आरोपी हर्ष चौधरी और गगन सोनकर की वजह से इंद्रकुमार अहिरवार को जहर सेवन कर आत्महत्या करना पाया गया। पुलिस ने आरोपी हर्ष चौधरी को अभिरक्षा में ले लिया है। फरार गगन सोनकर की छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post