निगम ने चलाया ई-वेस्ट जन जागरूकता अभियान


जबलपुर।
निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार के निर्देशानुसार, उपायुक्त स्वास्थ्य संभव अयाची एवं सहायक यंत्री स्वास्थ्य अभिनव मिश्रा के मार्गदर्शन में लगातार स्वच्छ कार्यालय अभियान के अंतर्गत ई-वेस्ट जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज संभाग क्रमांक 6 के अंतर्गत इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर चंडाल भाटा, संभाग क्रमांक 8 के अंतर्गत नगर निगम कन्या शाला घमापुर, एवं संभाग क्रमांक 11 के संभागीय कार्यालय में स्वच्छ कार्यालय अभियान के अंतर्गत ई-वेस्ट जनजागरूकता अभियान चलाया गया। जनजागरूकता अभियान में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित आम नागरिकों को ई-वेस्ट के प्रॉपर संग्रहण एवं उसके प्रसंस्करण के बारे में बताया गया, साथ ही साथ ई-वेस्ट के गलत प्रसंस्करण से होने वाले वायु एवं प्रकृति में होने वाले हानिकारक दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया और ई-वेस्ट को ब्लैक डस्टबिन में ही संग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अभियान के समय शाला प्राचार्य दीप्ति शर्मा, संभागीय अधिकारी कुलदीप तिवारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अप्पा राव, संतोष गौर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post