कार्रवाई नहीं हुई तो 'सरकार' पर कौन यकीन करेगा

 


भू-माफिया को गैरकानूनी रूप से 25 एकड़ जमीन अलॉट करने का मामला गर्माया

जबलपुर। कलेक्टर द्वारा घोषित किए गये भू-माफिया को दोबारा अवैध तरीके से 25 एकड़ जमीन अलॉट करने का प्रकरण एक बार फिर से गर्मा गया है। भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के राष्टीय संगठन मंत्री देवेंद्र शुक्ला ने ऑफिस अधीक्षक श्रीमती स्मृति खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि यदि इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की गयी तो सरकारी तंत्र पर से जनता का विश्वास उठ जाएगा। श्रीमती खंडेलवाल ने कहा कि जल्दी ही प्रकरण में जांच शुरु की जाएगी। 

-क्या है मामला

ये प्रकरण शहपुरा तहसील के ग्राम खैरी से जुड़ा हुआ है। जहां तहसीलदार कार्यालय की शह पर उन लोगों  को 25 एकड़ सरकारी जमीन आवंटित करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी,जो तत्कालीन कलेक्टर द्वारा भू-माफिया घोषित किए गये थे। सबसे निराशाजनक तथ्य ये है कि इस काले कारनामे में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की सांठगांठ स्पष्ट दिखाई दे रही है,लेकिन अब तक उन पर किसी तरह की कार्रवाई शुरु नहीं की गयी। ज्ञापन सौंपते वक्त सचिन गुप्ता, रिंकू गर्ग, मनोज चौधरी, अमित दुबे एवं राजीव राय आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post