कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम इलाके में एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले युवक की गर्दन लिफ्ट में फंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ। मृतक की पहचान पवन पासवान (निवासी – बाबूपुरवा, बगाही भट्टा) के रूप में की गई है। वह पिछले ढाई साल से हंसपुरम आवास विकास योजना-2 स्थित आनंद अग्रवाल की गारमेंट फैक्ट्री में काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पवन लिफ्ट के जरिए कपड़ों की गांठें ऊपर की मंजिल पर भेज रहा था। तभी अचानक लिफ्ट का दरवाजा झटके से बंद हो गया और उसकी गर्दन लिफ्ट के अंदर फंस गई, जबकि शरीर बाहर रह गया। इसके तुरंत बाद लिफ्ट ऊपर चल पड़ी और उसकी गर्दन कट कर अलग हो गई, जिससे पवन की मौके पर ही मौत हो गई।
फायर ब्रिगेड ने निकाला शव
हादसे के बाद फैक्ट्री कर्मचारियों ने तुरंत फैक्ट्री मालिक और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पवन का शव लिफ्ट से बाहर निकाला गया। पवन की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। मां और बहन ने लाश देख फूट-फूटकर रोने लगे। परिजनों का कहना है कि यह हादसा फैक्ट्री की लापरवाही का नतीजा है और उन्होंने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।