जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं को विस्तारित किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-रीवा-जबलपुर, जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर एवं जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस के रेक को अब आईसीएफ से एलएचबी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।
एलएचबी रैक की सुविधा मिलने से यात्रियों को अतिरिक्त बर्थ की सेवाएं मिलेगी। तीनों इण्टरसिटी एक्सप्रेस दिनाँक 9 अक्टूबर 2025 से अपने परिवर्तित रैक एलएचबी से चलने लगेंगी। एलएचबी रैक से संचालित ट्रेनों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-
प्रारंभिक तिथि से प्रभावी रेलगाडिय़ां
1) गाड़ी संख्या 22189 जबलपुर - रीवा इण्टरसिटी एक्सप्रेस।
2) गाड़ी संख्या 22190 रीवा - जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस।
3) गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर - अम्बिकापुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस।
4) गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर - जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस।
5) गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर - सिंगरौली इण्टरसिटी एक्सप्रेस।
6) गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली - जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस।
परिवर्तित एलएचबी कोच कंपोजीशन :- अब इन ट्रेनों में एक वातानुकूलित तृतीय, 1 वातानुकूलित चेयरकार कुर्सीयान, 1 शयनयान, 7 द्वितीय चेयरकार, 10 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि एलएचबी कोच पारंपरिक (आईसीएफ) कोच की तुलना में काफी आरामदायक और अधिक सुरक्षित होते हैं। इनमें उच्च गति क्षमता होती है और वजन में हलके होते हैं। नए डिजायन में तैयार किये गए यह कोच यात्रा का सुखद अनुभव भी कराते हैं।