चौसठ योगिनी मंदिर का ' बुलंद दरवाजा ' तोड़ नहीं सके चोर


जबलपुर।
विश्वविख्यात पर्यटन स्थल भेड़ाघाट के चौसठ योगिनी मंदिर के मजबूत और बुलंद दरवाजे को मंगलवार रात चोर हिला तक नहीं सके। अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसने का भरपूर प्रयास किया लेकिन विफल रहे। मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करार्ठ गई है। पुलिस मंदिर के प्रवेश द्वार और आसपास के सीसीटीवी फुटेज कबाड़ रही है ताकि चोरों के सुराग मिल सके।


भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों ने मंगलवार रात चौसठ योगिनी मंदिर में चोरी करने का प्रयास किया गया है। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने थाने पहुंचकर मंदिर में हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक मंदिर के दरवाजे को काटने की कोशिश की गई थी। सोमवार को भेड़ाघाट में नर्मदा महोत्सव चल रहा था। इस महोत्सव का लाभ उठाकर अज्ञात लोगों ने मंदिर में लगे लकड़ी के दरवाजे काटकर चोरी का प्रयास किया था। प्रथम दृष्टया पुलिस ने पाया कि यह घटना नर्मदात्सव के दौरान हुई है। मंदिर का गार्ड धुंआधार में चल रहे महोत्सव को देखने चला गया था। इसी दौरान मंदिर के दरवाजे काटने का प्रयास किया गया था। गौरतलब है कि इस मंदिर से कुछ वर्ष पूर्व शंकर-पार्वती की प्राचीन प्रतिमा चोरी हो गई थी, जो आज तक बरामद नहीं हो पायी।

Post a Comment

Previous Post Next Post