जबलपुर. मध्य प्रदेश के डुमना एयरपोर्ट पर आज शनिवार 25 अक्टूबर की अपरान्ह यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इंडिगो की फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरी। लैंडिंग के बाद लाउंज में लगभग 15 फ्लायर्स अपने लगेज का इंतजार करते रहे, लेकिन उनका लगेज दिल्ली से ही प्लेन में नहीं चढ़ाया गया. लगभग 3 घंटे यात्रियों ने अपना गुस्सा जमकर इंडिगो कंपनी पर उतारा. इन पैसेंजर्स को सीआईएसएफ के जवानों और इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ ने शांत कराया।
बताया जाता है कि इंडिगो की दिल्ली-जबलपुर-दिल्ली फ्लाइट आज अपरान्ह 3.10 बजे के लगभग जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर पहुंची. इस फ्लाइट से जबलपुर लगभग 15 यात्री पहुंचे. ये सभी यात्री बाहर निकले और लाउंज में अपने-अपने लगेज का इंतजार करने लगे. काफी समय तक प्रतीक्षा करने के बाद जब उनका लगेज नहीं आया तो उन्होंने इसकी जानकारी ली. तो पता चला कि उनका लगेज दिल्ली से ही फ्लाइट में नहीं लोड किया गया था. यह जानकारी लगते ही यात्रियों में आक्रोश फैल गया।
4 पैसेंजर्स मैरिज में शामिल होने आये हैं, साथ में लेडी भी हैं
इस फ्लाइट से 4 पैसेंजर्स ऐसे भी हैं, जो जबलपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने आये हुए हैं. 26 अक्टूबर रविवार को विवाह समारोह है. उनके साथ महिला यात्री भी हैं. एक फ्लायर्स तारिक अहमद खान का कहना था कि विमानन कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से उनका जो लगेज दिल्ली में ही छूट गया है, उसमें उनके पहनने के कपड़े, जेवर, मेकअप सामग्री आदि है. अन्य फ्लायर्स मायशा खान, आयशा तारिक, अरीशा खान ने कहा कि वे मैरिज में शामिल होने के हिसाब से ड्रेसेस व अन्य सामग्री पूरी तैयारी कई माह पहले से करके अपने-अपने बैग में रखी थी, लेकिन इंडिगो विमानन कंपनी ने उनकी सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया। अब हमें यह भरोसा दिया जा रहा है कि कल (रविवार) 26 अक्टूबर की फ्लाइट से उनका सामान जबलपुर आयेगा। यात्रियों ने यह भी कहा कि वे जो कपड़े पहने हुए हैं, वही उनके पास है, यहां पर वे क्या पहनें, क्योंकि सारे कपड़े उनके लगेज में ही हैं.
रविवार को लगेज आने का कहा जा रहा
वहीं जिन अन्य फ्लायर्स का लगेज छूटा, वे भी काफी परेशान थे. उनका कहना था कि इस तरह की लापरवाही उचित नहीं है. वैसे भी फ्लाइट में एक निर्धारित वजन से ज्यादा सामग्री नहीं ले जा सकते, हम लोगों ने भी इसी नियम का पालन किया, किंतु इसके बावजूद फ्लाइट में उनका सामान नहीं आना काफी पीड़ादायक है। उनका कहना है कि अब 26 अक्टूबर को उन लोगों को फिर से शहर से दूर एयरपोर्ट अपना सामान लेने आना पड़ेगा.

