यूपी से भागे युवक-युवती जबलपुर कोर्ट में पकड़े गए, शादी के लिए आवेदन देने आए थे, अधिवक्ता से मुलाकात से पहले पुलिस ने हिरासत में लिया

 

जबलपुर। उत्तरप्रदेश के मेरठ से जबलपुर पहुंचे युवक व युवती को पुलिस ने न्यायालय परिसर से हिरासत में ले लिया। दोनों अधिवक्ता के जरिए शादी के लिए आवेदन देने आए थे। पुलिस ने युवती को शेल्टर होम पहुंचा दिया। वहीं युवक पुलिस की अभिरक्षा में है। दोनों के मिलने की खबर यूपी पुलिस को दे दी गई है, पुलिस के आने पर उनके हवाले कर दिया जाएगा। 

                                         ओमती पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय युवक व 19 वर्षीय युवती यूपी के मेरठ से शादी करने के लिए जबलपुर आए। यहां पर न्यायालय परिसर शादी का आवेदन देने पहुंचे तभी पुलिस की टीम पहुंच गई और अधिवक्ता से मुलाकात होने से पहले दोनों को हिरासत में ले लिया। अधिवक्ता दीपक सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से तालिब उम्र 25 वर्ष  ने संपर्क किया और बताया कि वह मेरठ का रहने वाला है और युवती के साथ शादी करना चाहता है। दोनों बालिग हैं और उनके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड हैं, लेकिन उम्र साबित करने वाली मार्कशीट नहीं थी। शादी के आवेदन के लिए उन्हें शनिवार को कोर्ट बुलाया गया था, लेकिन उनके पास पहुंचने से पहले पुलिस ने रोक लिया। ओमती पुलिस का कहना है कि मुजफ्फरपुर और मेरठ पुलिस ने सूचना  दी थी कि युवक और युवती दो दिन से गायब हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अभिरक्षा में लिया। फिलहाल युवती को शेल्टर होम में रखा गया है, जबकि युवक पुलिस अभिरक्षा में हैं। आगे की कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस करेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post