गाय के साथ अमानवीय कृत्य, बजरंग दल कार्यकर्ताओं में आक्रोश, आरोपी युवक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

दमोह। एमपी के दमोह स्थित बम्होरी गांव नोहटा में एक युवक ने गाय के साथ अमानवीय कृत्य किया। इस घटना की खबर मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। जिन्होने आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

                              खबर है कि ग्राम बम्होरी में गाय मालिक ने अपने पशु के साथ युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, यहां तक कि किसी ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को खबर दे दी, वे भी मौके पर पहुंच गए। जिनकी सूचना पर पहुंची डायल 112 के हवाले आरोपी युवक को किया गया। इसके बाद पुलिस टीम, गाय मालिक और बजरंग दल कार्यकर्ता आरोपी को लेकर नोहटा थाना पहुंचे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी युवक न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि बम्होरी निवासी युवक के विरुद्ध गाय के साथ अमानवीय व्यवहार करने की शिकायत मिली थी। इस पर कानूनी कार्रवाई की गई है। इस घटना के बाद गांव में लोगों में नाराजगी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post