विश्वविद्यालय थानाप्रभारी ने बताया कि अजय कुमार वर्मा ऑनलाइन डिलीवरी की दुकान संचालित करते हैं। इसके साथ ही ऑटो किराए से चलवाते हैं, उनके ऑटो और एक कार के बीच मामूली टक्कर हो गई थी। इसी विवाद को लेकर तीन युवक उनके घर पहुंचे और बहस के दौरान चाकू से हमला कर दिया। हमले में अजय कुमार के पेट और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि घायल की पत्नी सीमा वर्मा पुलिस प्रशिक्षण स्कूल रीवा में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में विवाद का कारण वाहन की मामूली खरोंच बताया जा रहा हैए लेकिन पूरे मामले की जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।
Tags
madhya-pradesh