एमपी : दीपावली की रात मैहर में दो परिवारों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल, दो की हालत गंभीर

मैहर. मध्य प्रदेश के मैहर में दीपोत्सव की रात मैहर के ग्राम भैंसासुर में दो परिवारों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम भैंसासुर निवासी अभिलाष पटेल अपनी पत्नी सविता पटेल के साथ दीपावली की पूजा कर मंदिर में दीपक जलाने गए थे। लौटते समय गांव के बैजनाथ पटेल और कमलेश तिवारी ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। अभिलाष पटेल ने इसका विरोध करते हुए मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया, जिस पर आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इसके बाद दोनों को लाठी-डंडों से पीटा गया।

किसी तरह अभिलाष और उनकी पत्नी जान बचाकर घर पहुंचे, लेकिन आरोप है कि आरोपी अपने परिजनों के साथ वहां भी पहुंच गए। उन्होंने लोहे की रॉड और डंडों से पूरे परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में रानी पटेल (30), गैबी पटेल (70), शिवा पटेल (14), सविता पटेल (30), अभिलाष पटेल (35), कैलाश पटेल (26) और द्वारिका पटेल (50) घायल हुए हैं।

घायल अभिलाष पटेल ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। उनके अनुसार, हमलावरों की संख्या एक दर्जन से अधिक थी और उन्होंने जान से मारने की नीयत से हमला किया था। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post