जबलपुर के पुलिस अधिकारी को नरसिंहपुर में कार से कुचलने की कोशिश, बाइक से अपने बेटे व साले के साथ जा रहे थे घर..!
byKhabarAbhiTak-
0
जबलपुर/नरसिंहपुर। एमपी के जबलपुर स्थित चरगवां थाना में पदस्थ एएसआई लाल सिंह को नरसिंपुर के करेली में इनोवा कार सवार बदमाशों ने टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की। घटना उस वक्त हुई है जब लालसिंह अपने बेटे व साले के साथ रेलवे स्टेशन से मोटर साइकल साइकल में बैठकर घर जा रहे थे। आज इस घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए है। एएसआई लालसिंह ने कार चालक कुणाल के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
खबर है कि जबलपुर के चरगवां थाना में पदस्थ एएसआई लालसिंह सेन के करेली जिला नरसिंहपुर स्थित घर में कार्यक्रम था, जिसके चलते वे अवकाश लेकर ट्रेन से करेली पहुंचे। रेलवे स्टेशन से बाहर निकलकर वे अपने बेटे अमित व साले साथ मोटर साइकल में बैठकर घर के लिए निकले। जब वे गुरु द्वारा के सामने से गुजर रहे थे, इस दौरान इनोवा कार के चालक ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही मोटर साइकल सहित तीनों गिरकर घिसटते चले गए। इसके बाद कार चालक ने रिवर्स करते आया और फिर से टक्कर मारने की कोशिश की, तभी लोगों ने देखा तो शोर मचा, जिसपर कार चालक गाली गलौज करते हुए भाग गया। आसपास के लोगों ने लालसिंह व उनके बेटे, साले को अस्पताल पहुंचाया। खबर मिलते ही करेली पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस को पूछताछ में एएसआई लालसिंह ने बताया कि कार चालक कुणाल है जिसे वे जानते है लेकिन उससे कोई रंजिश नहीं है, इसके बाद भी उसने कार से कुचलने की कोशिश की है। एएसआई श्री सेन ने पुलिस को पूछताछ में यह भी बताया कि कार चालक ने टक्कर मारने से पहले एक दो बार क्रास भी किया था। जिससे उन्हे और संदेह हो गया। हालांकि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार चालक की सरगर्मी से तलाश शुुरु कर दी है।