हैदराबाद. आंध्र प्रदेश में त्योहारी सीजन से पहले पटाखों की तैयारियों के बीच बड़ा हादसा हो गया है. राज्य के रायवरम कस्बे में स्थित एक लाइसेंस प्राप्त पटाखा फैक्ट्री में बुधवार को आग भड़क उठी. यह हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही छह मजदूरों की जान चली गई, जबकि दो अन्य बुरी तरह झुलस गए.
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल मीणा ने बताया कि फैक्ट्री पूरी तरह लाइसेंस प्राप्त थी, लेकिन शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि संभवत: विस्फोटक सामग्री को हैंडल करने में लापरवाही बरती गई. यही चिंगारी भीषण हादसे में बदल गई. पुलिस ने फैक्ट्री से छह शव बरामद किए हैं और उनकी पहचान की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल मलबा हटाने और आसपास की सुरक्षा सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है.
फैक्ट्री मालिक से पूछताछ शुरू
हादसे में घायल दो लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन और मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं. सूत्रों की मानें तो फैक्ट्री में सुरक्षा उपकरण और आपातकालीन निकास व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी.