कफ सीरप में विरोध में उतरी सपा, स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे को लेकर पोस्टर पैरों से कुचले!, देखें वीडियो



जबलपुर।
छिंदवाड़ा में कफ सीरप से हुई बच्चों की मौत के मामले में बुधवार को समाजवादी पार्टी सड़क पर उतर आई है। सपा ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर मालवीय चौक पर कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री के पोस्टर जलाए, पैरों से कुचले। सपा ने प्रदेश सरकार को चेतावानी दी है कि यदि चिकित्सा व्यवस्था दुरूस्त नहीं होती है तो आने वाले समय में सपा उग्र रवैया अपनाएगी।


समाजवादी पार्टी ने मालवीय चौक की रोटरी से लगी सड़क पर स्वास्थ्य मंत्री के पोस्टर लगा दिए हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पोस्टर जलाए भी हैं। नारेबाजी करते हुए पोस्टरों को पैरों से कुचला है। कार्यकर्ताओं ने बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए कहा कि प्रदेश में समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से गंभीर बच्चों को नागपुर ले जाया गया है, जिससे जाहिर हो रहा है कि प्रदेश में इलाज की उन्नत व्यवस्था नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post