लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक अचंभित करने वाला मामला सामने आया है. जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में जमकर हो रही है. दरअसल एक पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पति ने डीएम की अध्यक्षता वाले संपूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी जान की गुहार लगाई है. प्रार्थना पत्र देने वाले शख्स मिराज ने अपनी जान माल की गुहार लगाते हुए कहा कि साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लो. मेरी पत्नी रात में नागिन बनकर हमें डराती है और डसती है.
मिराज के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए प्रभारी अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस ने जांच का आदेश दिया. वहीं पति द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद अब यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं पीडि़त मेराज काफी डरा और सहमा हुआ है. बताते चले मेराज की पत्नी वर्तमान समय में अपने मायके में रह रही है.
बताते चले कि लोधासा निवासी मेराज की शादी थानगांव थाना क्षेत्र के राजपुर की रहने वाली नसीमुन के साथ हुआ था. कुछ दिनों तक दोनों लोग अच्छे तरीके से साथ रहने लगे. बताते है कि शादी के कुछ महीनों बाद मेराज दहशत में रहने लगा. जिसमें वह अपनी पत्नी से डरने लगा. अपनी पत्नी से परेशान मेराज ने शनिवार को महमूदाबाद तहसील में डीएम की अध्यक्षता वाले संपूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना पत्र दिया और अधिकारियों से गुहार लगाई कि उसे उसकी पत्नी से बचाया जाए.
मेराज द्वारा दिए गए प्रार्थना में कहा गया कि उसकी पत्नी रात में नागिन बनकर डराती है और उसे डसती है. मेराज द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में यह भी कहा गया है कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान है जो कि अक्सर रात में उसे डराती है. जिसकी वजह से वह सो नहीं पा रहा है. मेराज का यह भी आरोप है जब वह रात में जग जाता है तो उसकी पत्नी उसे डस नहीं पाती है, जिससे उसकी जान बच जाती है.
फिलहाल मेराज द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है. बताते चले कि मेराज अपनी पत्नी की झाड़ फूंक भी करवा चुका है. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर महमूदाबाद कोतवाली में पंचायत भी हो चुकी है. लेकिन इसका हल नहीं निकल पाया. वहीं मेराज के द्वारा अपनी पत्नी को नागिन बन जाने की बात सुनकर हर कोई इलाके में हैरान है