मझगवां से गायब हुई किशोरी 10 माह बाद कटनी में मिली


जबलपुर।
मझगवां से 26 नवम्बर को गायब हुई एक किशोरी कटनी में मिली। इस मामले में एक ऑटो चालक को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक मझगवां में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसकी बेटी का अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है। पुलिस ने किशोरी की पतासाजी में मझगवां सहित कुम्ही, सतधारा, फनवानी, अगरिया, बघराजी, खितौला, सिहोरा, कटनी, सागर, दमोह, गढ़ा कोटा सहित विभिन्न स्थानों तथा रेलवे स्टेशनों सिहोरा, मुड़वारा, कटनी, जबलपुर आदि पर तलाशी अभियान चलाया था। पुलिस को मुड़वारा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज से अपहृत एवं एक संदिग्ध ऑटो चालक का वीडियो मिला। विवेचना के दौरान 6 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि मिशन चौक कटनी में किशोरी दिखाई दी है। पुलिस ने तत्काल मिशन चौक कटनी में दबिश दी और संदेही ऑटो चालक को पकड़ा। आटो चालक ने पूछताछ पर बताया कि अपहृता हरिजन बस्ती टंकी मोहल्ला, नया बस स्टैंड के पीछे, सिटी कोतवाली कटनी में है। पुलिस ने आरोपी आटो चालक विनय राज चौहटेल उर्फ टोनू , कटनी की निशादेही पर अपहृता 17 वर्षिय किशोरी को दस्तयाब करते हुये ऑटो चालक को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post