खितौला डकैती : सागर में छिपा था बैंक डकैती का आरोपी

 फाइल फोटो

जबलपुर।
सिहोरा के ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में सोना लूटने वाले आरोपियों धरपकड़ में एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। यह आरोपी सागर के एक गांव में छिपा हुआ था। पुलिस ने सुराग मिलने पर घेराबंदी की और उसे धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकद 40 हजार रूपए जब्त किए हैं।

पुलिस ने बतया कि 11 अगस्त को खितौलास्थित ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में घटित डकैती की घटना के संबंध में पुलिस द्वारा एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना में मुख्य आरोपियों को किराये का मकान उपलब्ध कराने, डकैती के पूर्व एवं पश्चात परिवहन हेतु मोटर सायकिल की व्यवस्था करने तथा डकैती के बाद भागने में सहयोग करने वाला आरोपी बबलू उर्फ बाबू सिंह लोधी, निवासी उडना करैया, पाटन घटना दिनांक से फरार चल रहा था। लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी देवरी, जिला सागर में छिपा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 अक्टूबर को देवरी, सागर से आरोपी को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी ने पूर्व में गिरफ्तार डकैत राजेश दास एवं उसके अन्य साथियों को इंद्राना से दमोह तक पहुंचाने में सहयोग किया था। वह डकैती में शामिल अन्य आरोपियों के साथ सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दिया था। पुलिस ने आरोपी से 40 हजार रूपये नगद एवं घटना दिनांक को पहने हुये कपड़े जप्त किए गए हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post