राजस्थान : पटरी से उतरी मालगाड़ी, डिब्बे पलटकर एक-दूसरे पर चढ़े, रेल संचालन रुका

 
बीकानेर.
राजस्थान के श्री कोलायत तहसील के चानी गांव के पास आज मंगलवार 7 अक्टूबर की सुबह एक बड़ा रेल हादसा होने से हड़कंप मच गया। यहां कोलायत की ओर जा रही एक मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए और एक-दूसरे पर चढ़ गए। 

यह घटना सुबह जल्दी हुई, हालांकि गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। रेलवे के अनुसार, मालगाड़ी जब चानी स्टेशन के पास पहुंची, तभी यह हादसा हुआ। डिब्बे पटरी से नीचे उतरकर दूर जाकर पलट गए।

बीकानेर-जैसलमेर रूट पर यातायात प्रभावित

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया। इस घटना के कारण बीकानेर-जैसलमेर रेल रूट पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। इस रूट की कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है, जिसके संबंध में यात्रियों को रेलवे की ओर से सूचना दी जा रही है।

राहत-मरम्मत का काम शुरू

हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे की इंजीनियरिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची और डिब्बों को हटाने तथा ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया। गजनेर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post