उज्जैन. रेलवे प्रशासन द्वारा उज्जैन स्टेशन पर 10 से 15 अक्टूबर तक यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य किया जाएगा। इस आवश्यक कार्य के चलते कई ट्रेनों को पूर्ण या आंशिक रूप से रद्द किया गया है, जबकि कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है। जिसमें मध्य प्रदेश से होकर गुजरने व यहीं के स्टेशनों से प्रारंभ होने वाली कई गाडिय़ां भी प्रभावित हैं.
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
20156 नई दिल्ली-डॉ अंबेडकर नगर,10 से 14 अक्टूबर तक नागदा-रतलाम-फतेहाबाद-इंदौर होते हुए।
04715 बीकानेर-शिरडी, 11 अक्टूबर को कोटा, सोगरिया, गुना, बीना, भोपाल के रास्ते।
20844 भगत की कोठी-बिलासपुर, 11 अक्टूबर को कोटा, सोगरिया, गुना, बीना, भोपाल के रास्ते।
20846 बीकानेर-बिलासपुर, 12 और 14 अक्टूबर को कोटा, सोगरिया, गुना, बीना, भोपाल के रास्ते।
20155 डॉ आंबेडकर नगर-नई दिल्ली, 11 से 15 अक्टूबर तक इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम-नागदा होकर।
22941 इंदौर-उधमपुर, 13 अक्टूबर को फतेहाबाद, रतलाम और नागदा होकर।
04716 शिरडी-बीकानेर, 12 अक्टूबर को भोपाल, बीना, गुना, सोगरिया, कोटा होकर।
20843 बिलासपुर-भगत की कोठी,13 और 14 अक्टूबर को भोपाल, बीना, गुना, सोगरिया, कोटा होकर।
20845 बिलासपुर-बीकानेर, 11 अक्टूबर को भोपाल, बीना, गुना, सोगरिया, कोटा के रास्ते।
09309 इंदौर-निजामुद्दीन स्पेशल, 12 अक्टूबर को फतेहाबाद, रतलाम और नागदा के रास्ते।
09310 निजामुद्दीन-इंदौर स्पेशल, 11 और 13 अक्टूबर को फतेहाबाद, रतलाम और नागदा होकर।
ये गाडिय़ां कोटा मंडल से निकलेंगी
09525 हापा-नाहरलागुन स्पेशल, 22193 दौंड-ग्वालियर, 20961 उधना-बनारस,
09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल, 09043 बांद्रा-बढऩी स्पेशल, 09189 मुंबई सेन्ट्रल-कटिहार स्पेशल, 09526 नाहरलागुन-हापा स्पेशल, 22194 ग्वालियर-दौंड,
09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल, 09044 बढऩी-बांद्रा स्पेशल, 09118 सूबेदारगंज-उधना स्पेशल, 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल, 05561 रक्सौल-वटवा स्पेशल ट्रेन शामिल है. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों के मार्ग और समय की जानकारी रेलवे पूछताछ सेवा (139) से सुनिश्चित कर लें।