जबलपुर। भोपाल राजमार्ग पर अंधमूक बाईपास पर खतरनाक तरीके से खड़े रेत से भरे तीन हाइवा पर पुलिस ने कार्रवाई की है। संजीवनीनगर थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी ने बताया कि सोमवार की शाम यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किये जाने के बाद नेशनल हाईवे जबलपुर-भोपाल मार्ग पर अंधमूक वायपास के पास हाईवा क्रमांक एमपी 20 जेड एल 5827, हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6048 एवं हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 8265 लोकमार्क पर बाधा डालकर अनाधिकृत रूप से खतरनाक हालत में खड़े होना पाये गये। इससे आने-जाने वाले वाहनों में लगातार जाम की स्थिति निर्मत हो रही थी। हाईवा चालकों से नाम राजेन्द्र प्रसाद मेहरा, धर्मेन्द्र बर्मन, लल्लू मल्लाह बताया, जो नर्मदा के विभिन्न घाटों से रेत भरकर आए थे और ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।
जबलपुर। भोपाल राजमार्ग पर अंधमूक बाईपास पर खतरनाक तरीके से खड़े रेत से भरे तीन हाइवा पर पुलिस ने कार्रवाई की है। संजीवनीनगर थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी ने बताया कि सोमवार की शाम यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किये जाने के बाद नेशनल हाईवे जबलपुर-भोपाल मार्ग पर अंधमूक वायपास के पास हाईवा क्रमांक एमपी 20 जेड एल 5827, हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6048 एवं हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 8265 लोकमार्क पर बाधा डालकर अनाधिकृत रूप से खतरनाक हालत में खड़े होना पाये गये। इससे आने-जाने वाले वाहनों में लगातार जाम की स्थिति निर्मत हो रही थी। हाईवा चालकों से नाम राजेन्द्र प्रसाद मेहरा, धर्मेन्द्र बर्मन, लल्लू मल्लाह बताया, जो नर्मदा के विभिन्न घाटों से रेत भरकर आए थे और ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।