जबलपुर की रेलवे विजिलेंस टीम ने कोटा में पकड़े मुंबई के दो टीटीई, 22 हजार रुपये अधिक मिले

जबलपुर/कोटा. पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर मुख्यालय की विजिलेंस टीम ने बीती आधी रात को कोटा स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई के दो टीटीई (यात्रा टिकट परीक्षक) को पकड़ा है। इन दोनों टीटीई के पास विजिलेंस को उनके निर्धारित रोस्टर से करीब 22,000 रुपये की अधिक राशि मिली है। विजिलेंस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बताया जाता है कि दोनों टीटीई की ड्यूटी मुंबई-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस (12471) में थी। रात करीब 11:40 बजे ट्रेन कोटा पहुंची। दोनों टीटीई अपना पैसा जमा कराने बुकिंग कार्यालय गए थे, जहाँ पहले से मौजूद विजिलेंस टीम ने उनकी जांच की। जांच में, टीटीई भागचंद मीणा के पास निर्धारित राशि से 6,000 रुपये अधिक मिले, जबकि दूसरे टीटीई के पास 16,000 रुपये अधिक पाए गए। इसके बाद विजिलेंस ने दोनों के खिलाफ केस तैयार किया और मामले की रिपोर्ट मुंबई मंडल को भेजी जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post