एमपी : खजुराहो को मिली दूसरी वंदे भारत ट्रेन, वाराणसी के लिए शीघ्र चलेगी

 
खजुराहो.
एमपी की पर्यटन नगरी खजुराहो को वाराणसी से जोडऩे वाली बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी मिल गई है। इससे क्षेत्र में पर्यटन और स्थानीय व्यवसाय को नई गति मिलने की उम्मीद है। खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने बताया है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन लगभग एक से डेढ़ महीने के भीतर पटरियों पर दौडऩे लगेगी।

सांसद ने वीडियो संदेश में इस ट्रेन को खजुराहो के पर्यटन और स्थानीय व्यवसाय के लिए दीवाली गिफ्ट बताया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। वहीं राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया ने कहा कि खजुराहो जैसे छोटे नगर को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने से पर्यटन को नई ऊर्जा मिलेगी। ट्रेन के संचालन से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि चित्रकूट और प्रयागराज जाने वाले स्थानीय लोगों को भी यात्रा में सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त खजुराहो और बनारस के बीच हवाई सेवा भी इसी महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post