बिजली कंपनी की कार्रवाही,जेई से तीन दिन में मांगा गया जवाब, दो वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव
जबलपुर। टेमरभीटा में महाकाली प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बिजली हादसे में बिजली अफसरों ने कार्रवाई शुरु कर दी है। अभी कंपनी के दो कर्मचारियों पर एक्शन लिया गया है,जिनमें से एक को सस्पेंड किया गया है,जबकि दूसरे को शो कॉज थमाया गया है। सू़त्रों का दावा है कि अभी जांच जारी है और आगे और कार्रवाई की जाएगी।अधिकारियों ने बिलहरी वितरण केंद्र के प्रभारी जेई रोहित जैन को नोटिस जारी कर वेतन वृद्धि रोकने प्रस्तावित किया गया है। वहीं, कर्मचारी पलाश राय को निलंबित कर दिया गया है इस मामले में की गई जांच में प्रथम दृष्टयता इनकी लापरवाही सामने आई है। बताया जाता है गोराबाजार थाना परिसर में दशहरा पर्व को लेकर बैठक में सभी दुर्गोत्सव आयोजकए नगर निगम, एमपीईबी और राजस्व अधिकारियों की मौजदूगी में बैठक हुई थी। जिसमें प्रतिमा विसर्जन और चल समारोह मार्ग पर बिजली तारों की सुरक्षा और लाइन मरम्मत को लेकर चर्चा हुई थी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि जिन स्थानों पर तार नीचे हैं या खतरा हैए वहां सुधार कार्य किए जाएं। बिजली विभाग द्वारा की गई जांच में पाया गया कि संबंधित वितरण केंद्र द्वारा आवश्यक सुधार कार्य नहीं कराए गए थे।
-दो वेतनवृद्धियां रोकी
इन गंभीर चूकों के चलते विभाग ने कनिष्ठ अभियंता राहित जैन को शोकॉज नोटिस दिया है। बिजली कंपनी ने दो वार्षिक वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने का प्रस्ताव दिया है। साथ ही तीन कार्यदिवस के भीतर लिखित जवाब तलब किया गया है। समय -सीमा में जवाब नहीं मिलने पर इसे सहमति मानते हुए अंतिम आदेश जारी किए जाने की चेतावनी दी गई है। पलाश राय को निलंबित कर उनका मुख्यालय सहायक अभियंता गढा के अधीनस्थ निर्धारित किया है।