जबलपुर में अमेरिका टैरिफ का असर,बुकिंग के बाद भी नहीं मिले व्हीकल
जबलपुर। शहर में शुभ मुहूर्त में गाड़ी लेने वालों के सपने आज चकनाचूर हो गए। ईवी सेगमेंट की दिग्गज कम्पनी शोरूम पर अमेरिका के टैरिफ स्ट्राइक के कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल की 1000 से ज्यादा वेटिंग है, दिवाली पर ग्राहक मायूस होकर लौट रहे हैं। दिवाली का त्योहार धूमधाम से देश भर में मनाया जा रहा है, लेकिन, दूसरी तरफ अमेरिका के टैरिफ स्ट्राइक का असर भी दिखाई दे रहा है, यदि आप भी जबलपुर में इलेक्ट्रिक व्हीकल का सपना लेकर शोरूम पहुंचेंगे, तब आपको अमेरिका के टैरिफ की याद जरूर दिला दी जाएगी,क्योंकि, शोरूम में इलेक्ट्रिक व्हीकल ही नहीं है।
- 3 महीने की लंबी वेटिंग
दूसरी तरफ लोग जब धनतेरस और दिवाली पर इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल खरीदने के लिए शोरूम पहुंचे, तब उन्हें मायूस होकर अपने घर लौटना पड़ा। बड़ी उम्मीद के साथ जब लोग इलेक्ट्रिक सेगमेंट के आउटलेट पहुंचे तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि उन्हें 3 महीने बाद ही गाड़ियां मिल सकती हैं। क्योंकि, मार्केट में स्टॉक ही नहीं है. वजह सिर्फ इतनी है कि अमेरिका का टैरिफ स्ट्राइक है। इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट के सुपाताल स्थित चेतक शोरूम में ग्राहकों को मायूस होकर लौटना पड़ा।
-हर शोरूम का यही हाल
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के जानकार ने बताया, पिछले दिनों अमेरिका के टैरिफ स्ट्राइक के चलते जिस तरह से चीन के प्लांट में काम रुका हुआ था। उसके चलते पिछले दिनों ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट की गाड़ियों के रॉ मैटेरियल्स के पार्ट्स आना बंद हो गए थे. तभी से यह वेटिंग का सिलसिला बढ़ता गया। लेकिन, जैसे-जैसे यह पर्व नजदीक आया, गाड़ियों के वेटिंग का सिलसिला और लंबा हो गया। अब वर्तमान में जबलपुर के एक आउटलेट की बात करें तब करीब 400 गाड़ियों की वेटिंग है. शहर में चेतक के दो आउटलेट हैं, जिसमें दोनों ही आउटलेट में कुल 800 वेटिंग हैं। वहीं टीवीएस के शोरूम में भी यही हालत हैं।
-तीन महीने इंतजार नहीं कर सकते
लोग बड़े अरमानों से अपने घरों में धनतेरस पर और दिवाली पर्व पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने के पहुंच रहे हैं। लेकिन जब वह शोरूम पहुंच रहे हैं, तब निराश हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने दिवाली में गाड़ी खरीदने का मुहूर्त बनाया था। लेकिन उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि 400 वेटिंग चल रही है। यदि वह बुकिंग करना चाहते हैं, ऐसी स्थिति में 3 महीने के बाद ही व्हीकल मिल पाएगा।
