सिहोरा के ग्राम बरगी में अवैध कारोबारियों ने जगह जगह अवैध शराब बनाने की फैक्टरी बना ली। जिसका नतीजा यह है कि गांव के अधिकांश लोग शराब के आदी हो चुके है। गांव का माहौल तो खराब हो रहा है, वहीं परिवार टूटने की स्थिति में आ गए है। महिलाओं ने कई बार सिहोरा थाने में शिकायत करते हुए शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। महिलाओं ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर गांव से शराब नहीं हटी तो यह काम हम खुद करेंगे। महिलाओं ने आज सुबह अवैध शराब बनाने वाले ठिकाने पर धावा बोल दिया। वे शराब माफिया से भिड़ गईं और बड़ी मात्रा में मिली शराब पर कब्जा कर लिया। इस दौरान माफिया के लोगों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की लेकिन उन्होने अवैध कारोबारियों का डट कर मुकाबला किया। उन्होंने साफ कर दिया कि अब किसी भी कीमत पर गांव में शराब नहीं बनेगी और बिकेगी।
Tags
jabalpur