मुंबई. बॉलीवुड और टीवी जगत को आज एक बड़ा सदमा लगा है. मशहूर अभिनेता सतीश शाह का शनिवार को निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे.
किडनी फेलियर के कारण उन्हें मुंबई के दादर स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दुखद खबर की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर की.
