पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक पर दोस्त की हत्या, तौलिया से घोंट दिया गला..!

सागर। एमपी के सागर स्थित ग्राम झिला राहतगढ़ में एक युवक ने पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक पर दोस्त की तौलिया से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के पहले दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और युवक ने दोस्त का गला घोंट दिया। 

                                     पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम झिला राहतगढ़ जिला सागर में रहने वाले रामकुमार पिता लखनलाल राय को शक था कि दोस्त पंचम के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। जिसके चलते रामकुमार राय ने पंचम की हत्या की साजिश रची। पंचम दीपावली के त्यौहार पर इंदौर से अपने गांव झिला पहुंचा और रामकुमार राय के घर पहुंचा। दो दिन पहले रामकुमार अपने साथ पंचम को लेकर ससुराल पहुंचा। जहां से लौटते वक्त दोनों ने शीतला माता मंदिर के पास बैठकर शराब पी। इस दौरान पत्नी के साथ अवैध संबंध को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। तभी रामकुमार ने तौलिया से पंचम की गला घोंटकर हत्या कर दी। दूसरे दिन पंचम की लाश खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि पंचम के गले सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम लिया। पीएम रिपोर्ट आने पर गला घोंटे जाने का उल्लेख किया गया। जिसपर पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि रात दस बजे के लगभग दोनों को साथ देखा गया है। पुलिस ने सरगर्मी से तलाश करते हुए रामकुमार राय को आज हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पंचम की हत्या करना स्वीकार लिया।  उसने बताया कि वह मृतक पंचम के साथ ससुराल गया था। जहां दोनों ने शराब पी। वहां से घर लौटते समय उनके बीच विवाद हुआ। विवाद में तौलिया से गला घोटकर पंचम की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी रामकुमार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post