रीवा. एमपी के रीवा डीआईजी कार्यालय में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल पर अपनी पत्नी को दहेज के लिए इस बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. उसकी पिटाई से पत्नी का चेहरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आरोपी हेड कांस्टेबल राजीव वर्मा के खिलाफ बिछिया थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पत्नी ने आरोप लगाया है कि आरोपी हेड कांस्टेबल पहले भी कई शादियां कर चुका है.
रीवा डीआईजी ऑफिस में पदस्थ हेड कांस्टेबल राजीव वर्मा (निवासी सतना) पर उनकी पत्नी सावित्री वर्मा (27 वर्ष) ने गंभीर मारपीट का आरोप लगाया है. दोनों रीवा पुलिस लाइन की विंध्याचल कॉलोनी में रहते हैं। पुलिस को दिए बयान में पत्नी ने बताया कि उनकी शादी 20 जनवरी 2016 को हुई थी और शादी के बाद से ही पति उन्हें दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहा था.
पीडि़ता के मुताबिक, मारपीट से तंग आकर उन्होंने पहले कुटुंब न्यायालय पन्ना में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन बाद में समझौता होने पर वह फिर से पति के साथ रीवा आकर रहने लगीं. हालांकि, शादी के 9 साल बाद भी हेड कांस्टेबल का बर्ताव नहीं सुधरा. सावित्री वर्मा का आरोप है कि दीपावली से ठीक एक दिन पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही बेरहमी भरी मारपीट में बदल गई. हेड कांस्टेबल राजीव वर्मा ने अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा, जिससे उनके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आईं.
पत्नी को बुरी तरह पीटने के बाद, आरोपी हेड कांस्टेबल राजीव वर्मा घर के दरवाजे बाहर से बंद कर सतना चला गया. किसी तरह सावित्री ने अपने माता-पिता और भाई को इस घटना की जानकारी दी.लेकिन आरोपी की धमकी, जो भी आएगा, उसे मारूंगा, के कारण मायके वाले तुरंत पुलिस लाइन जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए.
पीडि़ता की शिकायत पर बिछिया थाना पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल राजीव वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच के बाद कड़ी और उचित कार्रवाई की जाएगी.
