कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बाकल थाना क्षेत्र में महिलाओं ने जब अवैध शराब के धंधे की हर जगह पर शिकायत करके हार गईं, तब उन्होंने खुद ही मोर्चा खोल दिया। कछार गांव में लाठी-डंडों से लैस महिलाओं ने गांव के अवैध शराब विक्रेताओं के घरों में घुसकर शराब की बोतलें निकाल ली और सड़क पर बहा दीं। वहीं कार्टून को आग के हवाले कर दिया। मामला सोमवार 6 अक्टूबर की रात को सामने आया है.
ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। उनका कहना है कि इससे घर-परिवार टूट रहे हैं, युवा और पुरुष नशे की लत के कारण हिंसक हो गए हैं, और महिलाएं घरेलू हिंसा और आर्थिक संकट झेलने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने पुलिस और आबकारी विभाग को कई बार शिकायतें दी थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मामला
तनावपूर्ण माहौल के बीच महिलाएं सड़क पर उतर आईं और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगी।
अवैध शराब विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई करेंगे : एएसपी
कटनी के एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अवैध शराब विक्रेताओं के पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।