जेल बंदियों को दिया ' मशरूम उत्पादन ' का प्रशिक्षण


जबलपुर।
बालाघाट की उप जेल वारासिवनी में जेल बंदियों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया है। यह प्रशिक्षण सेन्टर बेक इंडिया के सौजन्य से दस दिनों तक मशरूम उत्पादन की बारिकियां से रूबरू करवाया गया। प्रशिक्षित बंदियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जेलर अभय वर्मा ने बताया कि बंदियों को दिए जाने यह प्रशिक्षण उनके भविष्य को देखते हुए दिया है ताकि जेल से रिहा होने के बाद वे रोजगारोन्मुखी बन सकें। जेलर का कहना है कि प्रशिक्षण के बाद मशरूम का रोपण किया जाएगा और उन्नत फसल निकाली जाएगी। इसका विक्रय करने के बाद आने वाली राशि बंदियों के उत्थान में लगाई जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post